निषाद आरक्षण मिला तो हो सकता है एनडीए में वापसी
अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने मंगलवार को नालंदा जिले के चंडी प्रखंड स्थित एक निजी सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस सम्मेलन में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता और प्रखंड स्तरीय नेता शामिल हुए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि हम एक बार फिर महागठबंधन के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की एकजुटता और ताकत से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” – यही हमारा लक्ष्य है।

मुकेश साहनी ने जोर देकर कहा कि कई एनडीए के बड़े नेता हमसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब तक निषाद समाज को आरक्षण नहीं दिया जाता, तब तक हम एनडीए में शामिल होने पर विचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता एनडीए के घटक दलों को डराने की कोशिश कर रहे हैं कि मुकेश साहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं, पर मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं – अभी हम एनडीए में नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेताओं से बातचीत करने की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा के शीर्ष स्तर के नेता स्वयं हमसे संवाद करना चाहते हैं। लेकिन तब तक कोई बात आगे नहीं बढ़ेगी जब तक निषाद समाज के अधिकार सुरक्षित नहीं हो जाते।
मुकेश साहनी ने ऐलान किया कि बिहार में हम महागठबंधन के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगे और विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे।
उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के हालिया बयानों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है। हम न तो दबाव में हैं और न ही किसी से डरते हैं, बल्कि अपने समाज के हक के लिए पूरी मजबूती से खड़े हैं।




