अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय प्रखंड के एएनएम और आशा फैसिलिटेटरों को मंगलवार को मासिक प्रगति रिपोर्ट (एमपीआर) के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रेफ़रल अस्पताल, कल्याण बिगहा परिसर में आयोजित हुआ।
बीसीएम प्रमीला रॉय ने बताया कि यह प्रशिक्षण एमओआईसी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के निर्देशन में संचालित हुआ। इसमें नियमित टीकाकरण की सूक्ष्म कार्य योजना पर विस्तार से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को एमपीआर को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया सिखाई गई, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और सर्वसुलभ बनाया जा सके।
कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. गीतिका शंकर, यूनिसेफ के एसएमसी डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य संगठन के ब्लॉक मॉनिटर भोला कुमार, एमएंडई मनोज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हरनौत में एएनएम व आशा फैसिलिटेटरों को एमपीआर प्रशिक्षण, टीकाकरण योजना पर हुई विस्तृत चर्चा
Written by Subhash Rajak
Published on: