बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन का राजगीर स्टेशन पर सांसद कौशलेंद्र कुमार करेंगे स्वागत

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आगामी 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कोडरमा से वैशाली तक संचालित होने वाली बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन का नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार राजगीर स्टेशन पर भव्य स्वागत करेंगे। यह जानकारी सांसद कार्यालय से दी गई।

पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक विनोद कुमार के अनुरोध पर सांसद श्री कुमार राजगीर स्टेशन पर इस ऐतिहासिक ट्रेन के स्वागत हेतु उपस्थित रहेंगे।

पत्रकारों से बातचीत में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन बौद्ध सर्किट के साथ-साथ जैन एवं हिंदू धर्म के तीर्थस्थलों को भी जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पारसनाथ, गया, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, पटना और वैशाली आने वाले पर्यटकों को इस ट्रेन से अत्यधिक सुविधा होगी।

सांसद ने कहा कि इस ट्रेन का सीधा संपर्क राजगीर से होने के कारण नालंदा की ऐतिहासिक धरोहर, सभ्यता, संस्कृति और यहां के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही यह ट्रेन नई दिल्ली और हावड़ा के बीच स्थित गया एवं पटना जैसे प्रमुख स्टेशनों को भी जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को और सहूलियत होगी।

उन्होंने बताया कि नालंदा की जनता की इस मांग को वह लंबे समय से लोकसभा में उठाते रहे हैं। अब यह सपना साकार हो रहा है, जिसका शुभारंभ 22 अगस्त को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के हाथों होगा।

सांसद श्री कुमार ने कहा कि बिहार और नालंदा के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा गंभीर रहते हैं तथा लगातार कई योजनाओं को धरातल पर उतारते हैं। इसके लिए नालंदा की जनता की ओर से उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment