संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।वार्षिक लंगोट अर्पण मेले के अवसर पर शुक्रवार को बाबा मणिराम अखाड़ा पर आयोजित श्रद्धा समारोह में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाबा की समाधि पर लंगोट अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उनके साथ जदयू के कोषाध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम के सदस्य रंजीत कुमार, प्रवक्ता भवानी सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मालाकार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत बाबा मणिराम अखाड़ा न्यास समिति के सचिव अमरकांत भारती द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बाबा मणिराम की समाधि पर श्रद्धा अर्पित करते हुए बिहार और नालंदा में शांति, सौहार्द और विकास की मंगलकामनाएँ कीं।
पत्रकारों से बात करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, “बाबा मणिराम से मेरा बचपन से गहरा लगाव रहा है। छात्र जीवन से ही मैं इस मेले में आता रहा हूँ। बाबा मणिराम कुश्ती और व्यायाम के प्रतीक रहे हैं। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम व्यायाम और शारीरिक सक्रियता से दूर हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है।”
उन्होंने यह भी बताया कि वे अखाड़े में पुनः कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत करने की दिशा में पहल कर रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी को स्वस्थ जीवन और परंपरागत खेलों के महत्व से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा मणिराम मल्ल युद्ध में अत्यंत निपुण थे और उनका नाम इतिहास में दर्ज है। हर वर्ष देश-विदेश से श्रद्धालु लंगोट चढ़ाने के लिए यहां आते हैं।

सांसद ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वे सराहनीय हैं और इससे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है।
सांसद ने कहा, “पौराणिक काल से ही कुश्ती और व्यायाम का महत्व रहा है। अगर शरीर स्वस्थ होगा, तो मन भी स्वस्थ रहेगा और हम समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकेंगे। युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और शारीरिक व्यायाम पर भी ध्यान देना चाहिए।”
लंगोट अर्पण समारोह में बिहारशरीफ अध्यक्ष संजय कुशवाहा, रहुई प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल, चंडी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, वार्ड पार्षद रंजय कुमार वर्मा, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य महेश प्रसाद सिंह, पूर्व महापौर शंकर कुमार, दिग्विजय नारायण सिंह, क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल सिंह, कुमार मंगलम, कन्हैया सिंह (अधिवक्ता), रितेश कुशवाहा, अमित कुमार (अधिवक्ता), निशांत चंद्रवंशी, संजय पासवान, धीरज पटेल, अविनाश कुमार, नीतीश पांडे, सुधीर प्रसाद, रिशु कुमार, रजनीश कुमार, सतीश कुमार, अनुज पासवान सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता और समाजसेवी शामिल हुए।
कार्यक्रम में आस्था, परंपरा और विकास की झलक देखने को मिली। बाबा मणिराम की स्मृति में यह मेला लगातार समाज को जोड़ने और प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।