अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बुधवार को नालंदा जिला अधिवक्ता संघ, बिहारशरीफ में सांसद निधि मद एवं आंतरिक स्रोतों से निर्मित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि को अंगवस्त्र, भगवान बुद्ध की मूर्ति (शांति का प्रतीक) एवं पौधा (हरियाली का प्रतीक) भेंट कर किया गया। इसके पश्चात सांसद ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव दिनेश कुमार ने किया।
उद्घाटन सभा को संबोधित करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, “आज जिस पुराने जर्जर भवन को हटाकर नया भवन बनाया गया है, उसका उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे मिला, यह मेरे लिए गर्व का विषय है।” उन्होंने अधिवक्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि समाज में न्याय दिलाने का कार्य अधिवक्ता ही करते हैं, और समाज के लिए निःस्वार्थ कार्य करने वाले सच्चे सेवक अधिवक्ता होते हैं।
सांसद ने कहा कि नालंदा जिला अधिवक्ता संघ में आकर उन्हें कभी ऐसा नहीं लगता कि वह किसी अलग स्थान पर आए हैं, बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने अधिवक्ता भाइयों के बीच हैं। उन्होंने कहा कि “आप सबके सहयोग और समर्थन से मैं चौथी बार सांसद बना हूं, इसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा।”
उन्होंने संघ के महासचिव दिनेश कुमार और अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में संघ निरंतर विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में कई भवन, हॉल और शौचालयों का निर्माण हुआ है, जो इस संघ को अन्य जिलों के अधिवक्ता संघों से अलग और बेहतर बनाता है।
अधिवक्ताओं के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए सांसद ने कहा कि वे संसद में यह मांग उठाएंगे कि अधिवक्ताओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएं, जिससे विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं के हित में जो भी आवश्यक होगा, उसमें वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जय वर्मा, अमित कुमार, कन्हैया सिंह, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।