812 पदों के लिए 38 हजार से अधिक आवेदन, 31 मई से शुरू होगी गृहरक्षक की शारीरिक दक्षता परीक्षा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहार गृह रक्षा वाहिनी नालंदा के अंतर्गत गृहरक्षक (Home Guard) के 812 पदों पर नामांकन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गृह विभाग से स्वीकृत इन पदों के विरुद्ध कुल 38,649 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 31,338 पुरुष, 7,310 महिला तथा 1 थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं।

शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा दिनांक 31 मई 2025 से 14 जुलाई 2025 तक दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ (मंडल कारा के दक्षिण) में आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी अपने Admit Card विभागीय वेबसाइट www.onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विलंब करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

सर्वप्रथम अभ्यर्थियों का निबंधन एवं बायोमैट्रिक कैप्चरिंग किया जाएगा।

इसके बाद दौड़ आयोजित होगी, जिसमें सफल होने पर पुरुष अभ्यर्थियों की छाती और ऊंचाई मापी जाएगी।

दौड़, ऊंचाई और सीना माप में सफल अभ्यर्थी ही अन्य ईवेंट्स (लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक) में भाग ले सकेंगे।

महत्वपूर्ण तथ्य:

परीक्षा RFID तकनीक से कराई जाएगी।

लॉन्ग जंप, हाई जंप एवं गोला फेंक के लिए प्रत्येक में अधिकतम 5 अंक, कुल 15 अंक निर्धारित हैं।

इन स्पर्धाओं में लेजर तकनीक और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करके दूरी एवं ऊंचाई मापी जाएगी।

परीक्षा के उपरांत सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जाएगा।

प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा में अनुशासन, समय पालन एवं सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment