अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय। हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने सोमवार को करायपरसुराय प्रखंड के बाढ़ प्रभावित मकरौता पंचायत के कमरथु और सांध बेरमा लोकायन में टूटे हुए तटबंधों की मरम्मति कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने विभागीय पदाधिकारियों को सभी क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मति मजबूत ढंग से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुई फसल क्षति का सटीक आकलन करने और बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर विभाग को शीघ्र प्रतिवेदन भेजने को कहा।
विधायक ने कहा कि बाढ़ के कारण जो परिवार विस्थापित हो गए हैं, उन्हें त्वरित राहत पहुंचाई जाए। साथ ही बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच आवश्यकता के अनुसार पॉलीथिन शीट एवं राहत सामग्री का वितरण जल्द सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार, सुबोध कुमार, दीपुल कुमार, ताराकांत, विकास कुमार, दिनेश कुमार समेत कई स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।