विधायक कृष्ण मुरारी शरण ने किया मार्केट कॉम्प्लेक्स भवन का उद्घाटन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय चंडी रोड स्थित एक नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स भवन का रविवार को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हिलसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम बाबू ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पारंपरिक ढंग से बुके और शॉल भेंट कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

भवन स्वामी रूपसपुर निवासी चुन्नू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया की शाखा, विभिन्न प्रकार की दुकानें तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए स्थान उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का उद्देश्य स्थानीय लोगों को बेहतर व्यापारिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

इस मौके पर जदयू नेता संजय कांत सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, समाजसेवी सह नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, निलेश, डब्लू, रमेश सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने भवन स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यावसायिक भवन ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और सुविधा के नए द्वार खोलते हैं। उन्होंने ऐसे कार्यों को विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Comment