जलालपुर गांव में मंत्री श्रवण कुमार ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, कहा—गांव अब शहरों से भी सुंदर

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश के गांव तेजी से विकसित हो रहे हैं और अब ये शहरों से भी सुंदर दिखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

मंत्री श्री कुमार मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के जलालपुर गांव में सात लाख रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक साथ लाखों शिक्षकों की नियुक्ति कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है, जो पूरे देश में एक मिसाल है। इसके साथ ही महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप आज बिहार की महिलाएं सिपाही, दरोगा, डीएसपी बनकर प्रदेश की सेवा कर रही हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि जीविका समूहों की महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं, और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। उन्होंने इसे सामाजिक और आर्थिक बदलाव का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। बिहार का विकास मॉडल आज अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बन गया है।

उद्घाटन समारोह में जदयू प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ सोनी लाल, पूर्व प्रमुख राकेश कुमार, जनार्धन चंद्रवंशी, जदयू नेता सुधीर कुमार, बंटी यादव, रजनीश कुमार, पूर्व मुखिया रणधीर कुमार, नूरसराय पंचायत की मुखिया कृष्णा प्रसाद, शंकर प्रसाद, गणेश पासवान समेत कई स्थानीय नेता और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment