मंत्री श्रवण कुमार ने 27 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन, बोले – गांव के बिना देश का विकास अधूरा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को राजगीर प्रखंड के लोदीपुर और गोरौर पंचायतों के विभिन्न गांवों में कुल 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।

मंत्री ने लोदीपुर के करमू बिगहा गांव में कुलदीप यादव के घर से मेन रोड तक 9 लाख 74 हजार 700 रुपये की लागत से बनी ईंट सोलिंग और पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन किया। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्र से वर्ण यादव के घर होते हुए नदी तक 7 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनी सड़क तथा एक अन्य योजना के अंतर्गत 6 लाख रुपये की लागत से बनी ईंट सोलिंग सड़क का भी लोकार्पण किया गया।

इसके अलावा कटारी गांव में 3 लाख 75 हजार रुपये की लागत से किसान भवन के विशेष मरम्मत कार्य का उद्घाटन किया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “जब तक गांवों का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक देश का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांवों को स्मार्ट बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि ‘सात निश्चय योजना’ के तहत हर घर में नल से जल, शौचालय, बिजली, पक्की गली-नाली जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

मंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि पंचायती राज से लेकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के साथ-साथ ‘जीविका’ के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है।

सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने भी नीतीश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया गया है। “आज राजगीर जैसे धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल पर गोवा से भी अधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। बौद्ध सर्किट का विकास और पर्यटक स्थलों का विस्तार सरकार की प्राथमिकता है।”

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, अलेन्द्र कुमार सिन्हा, श्याम नारायण प्रसाद, किसान अजय कुमार, जदयू नेता दयानंद प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment