प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मंत्री श्रवण कुमार ने सौंपी चाभी व स्वीकृति पत्र

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को नालंदा जिले के बेन प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को आवास की चाभी और स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पा कुमारी (बेन), पुष्पलता कुमारी (रन्नूी विगहा), उमा देवी (माड़ी ऑट), छोटू राम और उर्मिला देवी (नोहसा) को पूर्ण आवास की चाभी सौंपी। वहीं कई पंचायतों के दर्जनों लाभुकों को आवास स्वीकृति आदेश की प्रति दी गई।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि इससे पूर्व 24 मार्च 2025 को 5,295 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की दर से कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि दी गई थी। योजना के तहत तीन किश्तों में 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 60% राशि केंद्र और 40% राशि राज्य सरकार वहन करती है।

उन्होंने बताया कि जो पात्र परिवार अब तक इस योजना से वंचित हैं, उनके लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। इससे बिहार के जरूरतमंद परिवारों को पक्का मकान मिल सकेगा।

कार्यक्रम में जदयू के बेन प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल सहित कई स्थानीय नेता, कार्यकर्ता, आम जनता और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment