विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अनुग्रह अनुदान योजना के तहत दो लोगों को सहायता राशि का चेक सौंपा।
मंत्री ने नूरसराय निवासी मृतका कांति देवी के पति अशोक कुमार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनुग्रह अनुदान योजना के तहत दी गई है।
इसके अलावा, मलबिगहा गांव निवासी पिंकी देवी को पशु शेड क्षति के कारण 5500 रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुग्रह अनुदान योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए एक आर्थिक सहारा बन रही है। संकट की घड़ी में यह राशि परिजनों को वित्तीय कठिनाइयों से उबरने में मदद करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास हो रहा है। गांवों में अब शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नल-जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। सड़कों, पुल-पुलियों, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
मंत्री ने कहा, “अब विकास का पर्याय बिहार बन चुका है। राज्य के हर क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हो रहे हैं, जिसका लाभ आमजन तक पहुंच रहा है।”
कार्यक्रम में सीओ दीपक कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आशुतोष कुमार, बीएओ रामदेव पासवान, मुखिया रामकृष्ण कुमार, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे।