बिहारशरीफ में जनसंपर्क अभियान पर निकले मंत्री डॉ. सुनील कुमार, कहा — समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

Written by Sanjay Kumar

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ के भरावपर, भैसासुर एवं नई सराय मुहल्लों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। लोगों ने अपने नगर विधायक सह मंत्री का फूल-मालाओं और अंगवस्त्रों से भव्य स्वागत किया।

Biharsharif mai jansampark

डॉ. सुनील कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि “डबल इंजन” की सरकार में विकास की गति तेज हुई है।

मंत्री ने कहा, “2005 से पहले का बिहार और आज के बिहार में जमीन-आसमान का फर्क है। जहां पहले समस्याएं ही समस्याएं थीं, वहीं आज राज्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्यावरण संरक्षण की अपील का उल्लेख करते हुए कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना हम सबकी जिम्मेदारी है, ताकि अगली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

मंत्री ने यह भी कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हैं और हर स्तर पर प्रयास करते रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, जिला मीडिया सह प्रभारी अमरेश कुमार, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, नगर महामंत्री अमित शान सिंह, नीरज कुमार डब्ल्यू, विपिन कुमार, सोनू कुमार हिंदू, संजय कुमार शर्मा, ललन कुमार, धीरज पाठक, राजू माहुरी, सन्नी कुमार, गोपाल चौरसिया, रमेश कुमार यादव, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Comment