अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत रविवार को रहुई प्रखंड के ग्राम मंदिलपुर में कुल 15.96 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन बिहारशरीफ विधायक एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया।
उद्घाटित योजनाओं में शामिल हैं:
- विलास साव के मकान से छोटे मिस्त्री होते हुए अनुज पासवान तक पीसीसी ढलाई कार्य – लागत ₹2.67 लाख।
- भगवान पासवान के मकान से गंधारी पासवान होते हुए ललित पासवान तक पीसीसी ढलाई कार्य – लागत ₹3.30 लाख।
- देवी स्थान से फोरलेन रोड तक नाली निर्माण एवं पीसीसी ढलाई कार्य – लागत ₹9.99 लाख।
तीनों योजनाओं पर कुल ₹15,96,700 व्यय किए गए हैं। इन योजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल बिहारशरीफ को दी गई थी।
उद्घाटन अवसर पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत उनके द्वारा अनुशंसित कई योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अब तक विकास कार्य नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और जनहित योजनाओं की निगरानी करें।
स्थानीय ग्रामीणों ने योजनाओं के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संतोष व्यक्त करते हुए विधायक एवं मंत्री डॉ. सुनील कुमार का आभार जताया।




