थरथरी में स्कूली रैली के माध्यम से बेटियों की शिक्षा का संदेश, ड्रॉपआउट-फ्री पंचायत बनाने का संकल्प

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । जैतपुर पंचायत के सदभरई हाई स्कूल में मंगलवार को गांधी फेलो और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और पंचायत क्षेत्र को ड्रॉपआउट-फ्री बनाना था।

Message of education of daughters through school rally in Tharthari, resolve to make dropout-free panchayat

इस रैली में कक्षा 5वीं से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नारे, पोस्टर और बैनरों के माध्यम से बच्चों ने गांववासियों को संदेश दिया कि हर लड़की को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए, और जो बच्चियां स्कूल छोड़ चुकी हैं, उन्हें पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाना चाहिए।

रैली के उपरांत गांधी फेलो द्वारा पंचायत स्तर पर एक सामुदायिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविकाएं, वार्ड सदस्य और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में बाल विवाह, दहेज प्रथा और लिंग भेद जैसी सामाजिक कुप्रथाओं पर गहन चर्चा की गई और उनके समाधान हेतु सुझाव रखे गए।

गांधी फेलो और पिरामल फाउंडेशन की टीम ने पंचायत के सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करें, जिससे पंचायत को एक सुरक्षित, समावेशी और शिक्षा के प्रति जागरूक क्षेत्र बनाया जा सके।

Leave a Comment