अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। इंडियन इंकलाब पार्टी, जो कि चर्चित “हाँको रथ, हम पान हैं” पान आंदोलन से निकली है, का सदस्यता अभियान और पान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह रविवार को पटना में आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से गांधी मैदान के निकट ए. एन. सिन्हा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज परिसर में होगा। समारोह में बिहार के कोने-कोने से पान समाज के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता अखिल भारतीय पान महासंघ और इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता कुमारी गुप्ता और नालंदा जिला युवा अध्यक्ष रमेश पान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पान समाज के जागरूकता, संगठन और सम्मान को बढ़ावा देना है।




