अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी की एक अहम बैठक रविवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक ने की, जबकि इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक भी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से सभी वर्गों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि अति पिछड़े, शोषित, वंचित, दलित और अल्पसंख्यक समाज एकजुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाएं। उन्होंने कहा कि हम हर गरीब को कुर्सी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और युवाओं को नेतृत्व में लाने की दिशा में काम होगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल ने कहा कि अब समय आ गया है कि अति पिछड़ा वर्ग अपनी एकता का परिचय दे। उन्होंने कहा कि बिहार में 36 प्रतिशत आबादी अति पिछड़ों की है, जिन्हें अब संगठित होकर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
बैठक में कई नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिनमें अनील कुमार राउत (प्रखंड अध्यक्ष बिंद), राम प्रवेश पांडेय (प्रखंड उपाध्यक्ष बिंद), राजा राम चौहान (प्रखंड सचिव बिंद), मृत्युंजय कुमार (युवा अध्यक्ष बिंद), सहित सरमेरा प्रखंड के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों के दर्जनों पंचायत स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम में अमोद कुमार (प्रदेश मीडिया प्रभारी), प्रभात कुमार, सोनू कुमार, बबलू कुमार समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूती देने और पार्टी को शीर्ष तक पहुंचाने का संकल्प लिया।







