अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। आगामी 13 जुलाई को बिहारशरीफ टाउन हॉल में आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक- वैश्य चेतना सभा की तैयारी को लेकर बुधवार को राजगीर बाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष संजय साहू ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा, “नालंदा में सत्तारूढ़ दल के प्रति तैलिक- वैश्य समाज की व्यापक निष्ठा के बावजूद इस समाज की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों, लोकसभा और राज्यसभा में एक ही समाज को बार-बार प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो समाज बहुमत में वोट करता है, उसे राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रखा जा रहा है।”
उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा, “जो भी दल तैलिक-वैश्य समाज को सम्मान देगा, वही बिहार में शासन करेगा।”
वैश्य समाज के संघर्षशील नेता प्रदुमन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों में तेली समाज के कल्याण के लिए तेलघानी आयोग का गठन हो चुका है, लेकिन बिहार में अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है।” उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र तेलघानी आयोग के गठन की मांग की।
युवा नेता शैलेन्द्र कुमार ने कहा, “हम बाबा भामाशाह के वंशज हैं — वीर भी हैं, दानी भी हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि बिहारशरीफ और राजगीर के प्रमुख पार्कों में भामाशाह जी की प्रतिमा की स्थापना कराए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।”
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 13 जुलाई को राजगीर बाजार से झंडा-बैनर से सुसज्जित मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग बिहारशरीफ टाउन हॉल पहुंचकर भामाशाह सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
इस अवसर पर संजय कुमार साधु, प्रियरंजन मोदी, अर्जुन गुप्ता, चिंटू कुमार उर्फ अमित कुमार, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. सुखनारायण भैया, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार साब, पप्पू कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार साहू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभा के दौरान पवन गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, मुकेश कुमार और सैकड़ों समाज के लोगों ने “भामाशाह अमर रहें” और “महात्मा गांधी अमर रहें” के नारों से वातावरण को ओजपूर्ण बना दिया।