अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । गुरुवार को थरथरी प्रखंड के पुरानी अस्पताल भवन परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने की। बैठक में स्वच्छता कर्मी, पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बीडीओ गौरी कुमारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी वार्डों में स्वच्छता कर्मी प्रत्येक घर से नियमित रूप से कचरा उठाव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक घर से 30 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाएगा। साथ ही, हर सप्ताह एक दिन प्रत्येक गांव की नालियों की सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
बीडीओ ने यह भी बताया कि 28 मई को ‘विश्व मासिक स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को जनवरी और फरवरी महीने का लंबित मानदेय शीघ्र भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, कचरा उठाव में प्रयोग होने वाले ठेलों की मरम्मती की आवश्यकता और प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।
बैठक में तरल ठोस कचरा प्रबंधन के जिला सलाहकार रोहित कुमार ने जानकारी दी कि प्रत्येक सोमवार को स्वच्छता कर्मी सरकारी स्थानों की सफाई करेंगे और इसके लिए संबंधित सरकारी संस्थानों से 60 रुपये प्रति माह शुल्क वसूला जाएगा।
वहीं, राज्य स्तरीय सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र की समीक्षा बैठक करेंगे और इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को ग्रुप के माध्यम से भेजी जाएगी।
बैठक में बीडीओ गौरी कुमारी के अलावा, राज्य सलाहकार दीपक कुमार, जिला सलाहकार रोहित कुमार, मुखिया सुनील चौधरी, शैलेंद्र यादव, आनंद मोहन, युगेश्वर कुमार, पंचायत सचिव मनीष कुमार, दीपक कुमार मंडल, प्रखंड समन्वयक सूर्यमणि सुमन, पर्यवेक्षक अजय कुमार, रामाश्रय कुमार, विनोद रविदास, श्रीनाथ कुमार, मनोहर कुमार, सोहराय बिंद सहित थरथरी, अस्ता एवं अमेरा पंचायत के दर्जनों स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।
बैठक में क्षेत्रीय स्वच्छता व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य की कार्ययोजना तैयार की गई।




