अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महापौर अनीता देवी ने की, जिसमें नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, सभी पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम क्षेत्र में मतदाता सूची अद्यतन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराना था। इस क्रम में सभी पार्षदों से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने बीएलओ (BLO) को आवश्यक सहयोग प्रदान करें, ताकि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जिन क्षेत्रों में नवीन बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है, उन्हें वार्ड जमादारों द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि किसी वार्ड में कार्य के दौरान कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित पार्षद निकटतम प्रशासनिक पदाधिकारी से अविलंब संपर्क कर सकते हैं।
सभी पार्षदों को उनके वार्ड के अनुसार बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की बूथवार सूची उपलब्ध कराई गई ताकि कार्य की निगरानी और समन्वय बेहतर तरीके से हो सके। अधिकारियों ने जोर देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें पार्षदों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
बैठक के अंत में सभी प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने वार्ड में इस कार्य को एक अभियान के रूप में लें और बीएलओ को हर स्तर पर सहयोग दें, ताकि हर योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके और कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए।
इस बैठक को सफल बनाने में नगर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।