उच्च विद्यालय भतहर में मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स सम्मानित, अधिकारियों ने किया हौसला अफजाई

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।थरथरी प्रखंड के उच्च विद्यालय भतहर में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौरी कुमारी, अंचलाधिकारी (सीओ) चेतना कुमारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (वीईओ) पुष्पा कुमारी की उपस्थिति में मैट्रिक और इंटर के 24 टॉपर्स को सम्मानित किया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 548 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से प्रथम श्रेणी में 187, द्वितीय श्रेणी में 172 और तृतीय श्रेणी में 77 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय टॉपर सिमरन पांडेय (पिता – संतोष कुमार पांडेय, निवासी – लखाचक) ने 469 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर भरथ कुमार (445 अंक, पिता – रामबचन प्रसाद) और तृतीय स्थान पर सलोनी कुमारी (442 अंक, पिता – मिथिलेश सिंह) रहीं।

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 214 परीक्षार्थियों में से राजू कुमार वर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रौशन कुमार ने 442 अंक, जबकि सुमन कुमार ने 419 अंक प्राप्त कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड टॉपर को शील्ड और द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार यादव ने सभी मेधावी छात्रों को डायरी और पेन भेंट कर प्रोत्साहित किया।

शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। हम प्रत्येक वर्ष ऐसे ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस मौके पर शिक्षक अवधेश कुमार, सीमा कुमारी, अनामिका दीक्षित, चंदन कुमार पप्पू, पंकज कुमार और डॉ. पवन कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment