मशाल खेल प्रतियोगिता: साइक्लिंग रेस में बेटियों ने दिखाई बराबरी, बेटों को दी कड़ी टक्कर

Written by Subhash Rajak

Published on:

आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा)। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए चल रही तीन दिवसीय “2025 मशाल खेल प्रतियोगिता” के दूसरे दिन बादी संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) में छात्र और छात्राओं के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लिंग रेस का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में बेटियों ने बेटों को कड़ी टक्कर दी और साइक्लिंग रेस में जबरदस्त प्रदर्शन कर समाज को यह संदेश दिया कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। दो किलोमीटर की दूरी की इस रेस में तीन बेटियाँ और तीन बेटे फाइनल मुकाबले तक पहुंचे। फिनिश लाइन तक मुकाबला बराबरी का रहा, जिससे यह साबित हो गया कि बेटियाँ आज हर क्षेत्र में बेटों के समकक्ष हैं और देश-दुनिया में अपना परचम लहरा रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना और विद्यालयों को ड्रॉपआउट-मुक्त बनाना था।
इस संबंध में बीईओ अब्दुल मन्नान, टेक नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, गोवर्धन विगहा के शिक्षक संजय कुमार वर्मा और कटौना के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं का मनोबल बढ़ता है और अभिभावकों में जागरूकता आती है।

इस अवसर पर लेखापाल राजन कुमार, अजय प्रसाद, सतीश प्रसाद और धीरज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने भी भाग लिया और गांववासियों को बेटियों की शिक्षा के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो बच्चियां किसी कारणवश स्कूल छोड़ चुकी हैं, उन्हें पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है।

छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Comment