अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 के तहत राजगीर के हॉकी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में रहुई प्रखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में रहुई ने बिहारशरीफ प्रखंड की टीम को 5-0 से पराजित किया।
रहुई टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अपनी मजबूती दिखाई। पहले मैच में परवलपुर को 4-0 और दूसरे मैच में इस्लामपुर को 2-0 से हराकर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में सरमेरा को 7-0 से हराते हुए टीम ने फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मुकाबले में रहुई की टीम ने अनुशासित खेल और रणनीति के दम पर बिहारशरीफ को कोई मौका नहीं दिया।
टीम में मध्य विद्यालय इतासंग के पांच छात्र और अन्य विद्यालयों के खिलाड़ी शामिल थे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन तालमेल और समर्पण दिखाया। कोच और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने अनुशासन, तकनीक और जुझारूपन की मिसाल पेश की।
टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है। प्रधानाध्यापक उदित नारायण ने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास का परिणाम है। विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार, विजेन्द्र नारायण सिंह, आकाशदीप, रविकांत कुमार और विकास कुमार ने भी टीम को बधाई दी और उनकी सफलता पर गर्व जताया।
स्थानीय प्रशासन, शिक्षक, अभिभावक और खेल प्रेमियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।