अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।हरनौत नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी सुमन सौरभ ने संचालन किया।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। इनमें सैरात बंदोबस्ती (शुल्क एवं वाहनों के लिए दर निर्धारण), सड़कों का वर्गीकरण, पूर्व में तैयार प्राक्कलनों को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करना, तथा वार्ड संख्या 4, 5, 8, 10, 11 और 15 में नल-जल योजना के तहत कार्यों को स्वीकृति देना शामिल है।
इसके अलावा, नल-जल योजना के मरम्मत कार्य के लिए एजेंसी चयन, जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत सभी वार्डों में पुराने कुओं के जीर्णोद्धार, जल शुल्क निर्धारण, और रात्रिकालीन सफाई कार्यों के लिए एजेंसी नियुक्ति पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उप मुख्य पार्षद गीता देवी, समिति सदस्य राजीव रंजन, बबीता पांडे, प्रीति समेत अन्य पार्षदगण एवं नगर पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पारित प्रस्तावों को शीघ्र ही कार्यान्वयन के लिए संबंधित विभागों को भेजे जाने की बात कही गई।




