संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 172 बिहारशरीफ विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार तांती ने रहुई प्रखंड अंतर्गत मई फरीदा पंचायत के फरीदा गांव, फरीदा मई और सैदली में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया है। जनता की समस्याओं का समाधान करने के बजाय लोगों को खुद परेशानियों का बोझ उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है तो उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में विकास की गति को तेज करना और जनहित से जुड़े मुद्दों का त्वरित समाधान करना होगा।

ग्रामीणों से रूबरू होते हुए श्री तांती ने भरोसा दिलाया – “एक बार मुझे मौका दीजिए, मैं आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा। क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।”
जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और लोगों ने अपने-अपने गांव की समस्याओं को उनके सामने रखा। मौके पर पहलाद पासवान, राजेश कुमार यादव, लालजीत धानुका, नीतीश कुमार शर्मा, अमृत तांती, स्वदेशी चौहान, शंकर पासवान, करू यादव समेत पंचायतवासी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी भावी प्रत्याशी से विकास की उम्मीद जताई और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया।