मलावा सड़क हादसा: समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना, मुआवजे की मांग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)।हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर समाजसेवी और परविंदर इंटरप्राइजेज के निर्देशक अरविंद कुमार सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।

अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में परिजनों को सहनशक्ति दें। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों से मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले मलावा गांव के एक दर्जन लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शाजहाँपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावा स्टेशन के पास एक सुपर ट्रक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के कारण घटना स्थल पर ही नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा उपायों के प्रति चिंता भी बढ़ा दी है।

Leave a Comment