अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा पुलिस और एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गुफापर गांव में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियारों और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।छापेमारी के दौरान शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डु कुमार (उम्र 33 वर्ष) पिता अरुण कुमार, निवासी मघड़ा गुफापर, थाना दीपनगर, और गुलशन कुमार (उम्र 30 वर्ष) पिता अजय सिंह, निवासी नरर्चवार, थाना हरनौत, जिला नालंदा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके घर से एक 7.65 एमएम पिस्टल, दो मैगजीन, 9 एमएम के 56 कारतूस, 7.65 एमएम के 30 कारतूस, 38 एमएम के 13 कारतूस — कुल 99 जिंदा कारतूस और 1 लाख 33 हजार 400 रुपये नकद बरामद किए।दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई, जिसमें एसटीएफ पटना की टीम भी शामिल थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये हथियार कहां से आए और इन्हें कहां पहुंचाने की योजना थी।इस संबंध में दीपनगर थाना में कांड संख्या 445/25, दिनांक 07.10.2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि नालंदा जिले में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

नालंदा में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 99 जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद,दो गिरफ्तार
Written by Subhash Rajak
Published on: