अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हथियार तस्कर मोहम्मद परवेज आलम समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी तथा एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि कुख्यात हथियार तस्कर परवेज आलम की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई दिनों से लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था। इसी क्रम में 17 दिसंबर 2025 को विशेष कार्यबल, पटना से सूचना मिली कि परवेज अपने सहयोगियों के साथ हथियारों की आपूर्ति के लिए लहेरी थाना क्षेत्र स्थित ठिकाने पर आने वाला है। सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोहन कुआं मोहल्ला स्थित त्रिभुवन प्रसाद, पिता स्वर्गीय इन्द्रदेव सिंह के मकान की घेराबंदी कर निचले तल्ले की विधिवत तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान मकान से 05 पिस्टल, 11 मैगजीन, एके-47 की 153 गोलियां, 315 बोर की एक गोली, 06 मोबाइल फोन, 24 हजार रुपये नकद, अन्य आपत्तिजनक सामग्री तथा एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया। मौके से मो० परवेज आलम, जियारजई, मो० महबूब उर्फ टिंकू, जाहिद हुसैन और सौरभ झा को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार परवेज आलम नालंदा जिले का निवासी है और उसका आपराधिक इतिहास वर्ष 2013 से रहा है, जबकि अन्य चारों आरोपी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के निवासी हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। छापेमारी दल में लहेरी थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम शामिल थी।
लहेरी थाना में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात हथियार तस्कर परवेज समेत पांच गिरफ्तार
Written by Sanjay Kumar
Published on:







