नालंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप

Written by Subhash Rajak

Published on:

मुन्ना पासवान
गिरियक(अपना नालंदा)।नालंदा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर नवादा जिला अंतर्गत खराट मोड़ के पास बड़ी छापेमारी की गई। इस संयुक्त अभियान में विभिन्न थानों की मदद से अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए गए। जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है।

इस संबंध में गिरियक थाना प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरियक, राजगीर, पावापुरी सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नौ ट्रैक्टरों को पकड़ा, जो अवैध रूप से बालू लादकर ले जाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने मौके से अवैध चालान निर्गत करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर अवैध खनन में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुफस्सिल थाना द्वारा आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नालंदा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Comment