महिला संवाद कार्यक्रम बना सशक्तिकरण का मंच, महिलाएं साझा कर रही अपनी सफलता की कहानियां

Written by Sanjay Kumar

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी(अपना नालंदा)।बिहार सरकार द्वारा संचालित महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त और सराहनीय पहल बनकर सामने आया है। यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से निरंतर जारी है और इसके माध्यम से महिलाओं को अपने विचार खुलकर रखने, योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने और प्रेरणा देने का मंच मिला है।

बुधवार को चंडी नगर पंचायत के बापू हाई स्कूल मैदान में एकता ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में लगभग 45 मिनट की एक प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई, जिसमें महिलाओं को बिहार सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री बालिका पोषाक योजना, जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, कन्या उत्थान योजना और वन स्टॉप सेंटर जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल थीं।

इसके अतिरिक्त, योजनाओं से संबंधित सूचनाप्रद लीफलेट भी प्रतिभागियों के बीच वितरित किए गए।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कई महिलाओं ने मंच पर आकर अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं, जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं। इन अनुभवों ने साबित किया कि यदि महिलाओं को सही मंच और अवसर मिले, तो वे अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर समाज के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधिगणों में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार चौरसिया, क्षेत्रीय समन्वयक राजीव कुमार रौशन, एसजेवाई नोडल बलभद्र नारायण गौतम, एलएचएस नीरज कुमार, सीसी, एमआरपी, बीके, एचएनएस एमआरपी सहित जीविका के अन्य स्टाफ शामिल थे।

Leave a Comment