मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ इस्लामपुर में महागठबंधन का प्रदर्शन, विधायक राकेश रौशन के नेतृत्व में सड़क जाम

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुधवार को बुलाए गए बिहार बंद का असर इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। इस दौरान राजद विधायक राकेश कुमार रौशन ने अपने समर्थकों एवं महागठबंधन के नेताओं के साथ विभिन्न स्थानों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।
बुढ़ानगर, अमरूद्विया विगहा, मलिकसराय और इस्लामपुर-गया रोड के केबी चौक के पास महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इसके कारण आम नागरिकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

केबी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राकेश कुमार रौशन ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —
“चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुरू किया गया मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण गरीबों और वंचितों को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। इस प्रक्रिया में मतदाताओं से 11 प्रकार के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जो सामान्य नागरिकों विशेषकर ग्रामीण और गरीब तबके के पास उपलब्ध नहीं हैं। यह लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास है।”

विधायक ने राज्य में बढ़ते अपराधों पर भी चिंता जताई और कहा कि —
“बिहार में लगातार उद्योगपतियों और व्यवसायियों की हत्याएं हो रही हैं। हाल ही में पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या इसका ज्वलंत उदाहरण है। क्या यही है सुशासन?”

सभा में भाकपा माले के अंचल सचिव उमेश पासवान ने भी तीखा बयान देते हुए कहा —
“2023 की मतदाता सूची का हवाला देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि उसका पुनरीक्षण 22 साल पहले हुआ था। आम नागरिकों के पास मांगे गए दस्तावेज नहीं हैं। राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की व्यवस्था सुदृढ़ करे। आयोग का काम लोकतंत्र को मजबूत करना है, बाधा खड़ी करना नहीं।”

प्रदर्शन में कई अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से:
राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. इशराइल उर्फ बर्बाद सिंह,
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश कुमार,
कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव अनिल यादव,
राजद विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव,सुभाष यादव,
राधेलाल गुप्ता,इमरान जमील,सुनील सिंह,मिथिलेश यादव,अनुज कुमार,प्रशांत कुमार,अरुण कुमार,जनार्दन प्रसाद,रामदीन चौहान,महेंद्र अमरनाथ सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment