अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को पूरी तरह वापस लेने, गरीबों को मताधिकार से वंचित करने की कथित साजिश रोकने, मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान और ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में थरथरी प्रखंड के भतहर गांव स्थित सामुदायिक भवन में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बुंदेला प्रसाद यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष मुनीलाल यादव ने कहा कि बिहार में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और ऐसे समय में चुनाव आयोग द्वारा विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण की घोषणा उचित नहीं लगती।
उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग द्वारा मतदाता पहचान के पुराने दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को अमान्य घोषित कर दिया गया है। इसके बदले जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता लगाकर नागरिकों को मताधिकार से वंचित करने और नागरिकता साबित करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 1987 से 2004 के बीच जन्मे नागरिकों को अपने माता या पिता में से किसी एक की नागरिकता का भी प्रमाण देना अनिवार्य कर दिया गया है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है। मुनीलाल यादव ने सवाल उठाया कि यदि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त मतदाता सूची को फर्जी बताया जा रहा है, तो क्या देश के सभी सांसद फर्जी हैं? उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएं और विशेष सघन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया को अविलंब वापस लिया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई को थरथरी प्रखंड में आम हड़ताल एवं विरोध मार्च आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर राजद के युवा नेता अमरजीत कुमार उर्फ संजय कुमार अकेला, राजीव कुमार, मुन्ना यादव, भागीरथ प्रसाद यादव, रवि कुमार, बिजेंद्र यादव सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।