संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने एक बयान जारी कर कहा है कि सातों विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवारों की लंबी कतार ने पार्टी की ताकत को दर्शाया है।
गया में आयोजित स्क्रीनिंग कमिटी बैठक में बिहार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित नियमों के पालन के तहत नालंदा से लगभग 70 आवेदकों ने अपनी बायोडाटा प्रस्तुत की और वर्तमान हालात पर चर्चा की। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी सशक्त उम्मीदवारों की दावेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।
नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि बीते कई दशकों के बाद नालंदा में इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपनी उम्मीदवारी पेश की है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संकल्प राहुल गांधी के नीतियों पर चलकर नया नालंदा बनाने का है।
अकेला ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा और वोटर अधिकार यात्रा ने जनता की आवाज़ को उनके बीच पहुँचाया और लोकतंत्र की मजबूती का उदाहरण पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार इस यात्रा से घबराई और नौकरशाहों के सहारे तानाशाही रवैया अपनाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि नालंदा की धरती हमेशा कांग्रेस की रही है और उम्मीदवारों की उपस्थिति ने साबित किया कि महागठबंधन की जीत निश्चित है। नरेश प्रसाद अकेला ने गया में आए सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी और बताया कि 1 तारीख को जननायक राहुल गांधी की रैली में जिले के लोग व्यापक पैमाने पर उपस्थित होंगे। इसके मद्देनजर 28 अगस्त को जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम में एक बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें प्रभारी गुर्जर भी मौजूद रहेंगे।







