ज्वेलरी दुकान में शराब पार्टी, चार नशेड़ी गिरफ्तार; चोरी की पुरानी घटनाओं से जुड़े तारों की जांच में जुटी पुलिस

Written by Sanjay Kumar

Updated on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में शराब पार्टी करते हुए पुलिस ने चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने बताया कि बाजार की ‘ज्योति ज्वेलर्स’ दुकान में दुकानदार द्वारा बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी की जा रही थी।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान का गेट खुलवाया और तलाशी के दौरान चार लोगों को शराब के नशे में धुत पाया गया।
ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  1. विवेक कुमार (22 वर्ष) — पिता: सत्येन्द्र प्रसाद, निवासी: बड़हिया, लखीसराय
  2. राघवेन्द्र कुमार (25 वर्ष) — पिता: मार्केण्डय महतो, निवासी: बड़हिया, लखीसराय
  3. वीरेन्द्र कुमार वर्मा — पिता: नरेश प्रसाद, निवासी: बिन्द बाजार
  4. सत्येन्द्र कुमार वर्मा (46 वर्ष) — पिता: किशोरी साव, निवासी: सकसोहरा, पटना

थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त ज्वेलरी दुकान में पूर्व में दो बार चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं।
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं इन नशेड़ियों का या शराब पार्टी का उन चोरी की घटनाओं से कोई संबंध तो नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment