अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर ।इस्लामपुर प्रखंड के कोचरा स्थित कुशवाहा भवन में शनिवार को एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली के निर्देश पर नालंदा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य था — NALSA गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन (2015 योजना) को लेकर आमजन को जागरूक करना।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज एवं सचिव सह न्यायाधीश राजेश कुमार गौरव, हिलसा तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह एडीजे आलोक कुमार पांडेय, तथा सचिव सह एसडीजेएम शोभना स्वेतांकी के संयुक्त निर्देश पर की गई।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विजय कुमार, हिलसा अनुमंडल विधिक सेवा क्लिनिक के पीएलवी आलोक कुमार एवं खुदागंज थाना में प्रतिनियुक्त पीएलवी आलोक कुमार की सहभागिता रही। उन्होंने योजना की विस्तार से जानकारी दी।
परिचय सत्र में पीएलवी आलोक कुमार ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य निर्धन, वंचित और पिछड़े वर्गों तक सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह सिर्फ एक सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और गरिमा के अधिकार को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पैनल अधिवक्ता विजय कुमार ने कहा कि आज भी समाज में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है, न ही उन्हें कानूनी सहायता मिलती है और न ही वे अपने अधिकारों को समझ पाते हैं। NALSA की यह पहल ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का एक सकारात्मक प्रयास है।
उन्होंने बताया कि सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाएं जैसे —
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पीएम कौशल विकास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, जन आरोग्य योजना, मुद्रा योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना — गरीबी हटाने में प्रभावी साबित हो रही हैं।
इसके साथ ही बिहार सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे —
सीएम वृद्धजन पेंशन योजना, जल-जीवन-हरियाली अभियान, सात निश्चय योजना, सीएम उद्यमी योजना, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। उपस्थित महिलाओं में प्रमुख रूप से पिंकी देवी, कुसुम देवी, किरण देवी, पुनम देवी, दौलती देवी, बिंदु देवी, रानी देवी, नीतू कुमारी, सूर्यमणी देवी, सोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अहिल्या देवी, कामनी देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थीं। पुरुषों में सीताराम प्रसाद, अनिल कुमार, महेश प्रसाद, कुलदीप प्रसाद समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।