हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार में नाला और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। हर घर नाली-गली योजना के तहत हरनौत नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में नाला और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास वार्ड पार्षद सुनीता देवी के द्वारा किया गया।

वार्ड पार्षद ने बताया कि यह कार्य 5 लाख 55 हजार 600 रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा। कार्य के तहत मोहन कुमार के घर से उत्तर की ओर पश्चिम दिशा तक नाला और पीसीसी ढलाई का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित योजना के अनुसार:

पीसीसी ढलाई की लंबाई – 185 फीट

नाले की गहराई – 2.5 फीट

नाले की चौड़ाई – 2 फीट

नाले की लंबाई – 185 फीट

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। जल्द ही वार्ड की सभी कच्ची सड़कों का पक्कीकरण तथा जहां आवश्यकता होगी, वहां नाले का भी निर्माण कराया जाएगा।

इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिलन कुमार, प्रदीप कुमार, लालबाबू यादव, छोटे डीलर समेत कई स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment