पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी लाल बादशाह ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । पुलिस पर हमले के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह ने बुधवार को हिलसा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की लगातार दबिश से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। इसकी पुष्टि डीएसपी हिलसा-2 इस्लामपुर गोपाल कृष्ण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की।

उन्होंने बताया कि इस्लामपुर थाना कांड संख्या 221/2025, दिनांक 29 अप्रैल 2025 के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि बरडीह गांव के पास निर्माणाधीन बाइपास के दक्षिण दिशा में कुछ अपराधी सामूहिक रूप से शराब पीने के बाद किसी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में इस्लामपुर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। गठित टीम ने लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इसी दबाव में आकर मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह ने आत्मसमर्पण किया।

इस मामले में पुलिस ने कुल 27 नामजद एवं 10 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। अब तक 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि 5 अन्य ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की सघन छापेमारी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्य अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ लाल बादशाह, इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रोहिणीपर गांव निवासी रमेश यादव उर्फ रामानंद यादव का पुत्र है।

Leave a Comment