अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित मुहाने नदी के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मछली मंडी के समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर मोहम्मद लड्डन (40 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मोहम्मद लड्डन नगरनौसा निवासी थे, जो वर्तमान में अपने ससुराल न्यू मलहबीघा, इस्लामपुर में रहकर मजदूरी का कार्य करते थे। वह निर्माण कार्य में ईंट-बालू ढोने का काम कर अपने सात बच्चों का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी गुड़िया खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, जिनका यूं अचानक चला जाना परिवार पर किसी पहाड़ के टूटने जैसा है।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने मुहाने नदी के पास सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से स्थिति को नियंत्रित किया गया और जाम हटवाया गया।
घटना की सूचना पाकर इस्लामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ₹20,000 का चेक सौंपा। साथ ही संबंधित वार्ड पार्षद को निर्देश दिया गया कि वे कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3,000 की राशि का भुगतान करें।
इस्लामपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद फरार हुए ट्रक और चालक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक की पहचान मनोज सिंह, ग्राम ओमंडीहा, पोस्ट करने, जिला चतरा (झारखंड) के निवासी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी चालक को जेल भेजा जाएगा।
इस घटना के बाद मोहल्ले के फिरोज आलम, परवेज आलम, मो. वकील उर्फ भोलू, मुर्तजा हुसैन, इसराईल उर्फ बर्बाद सिंह और तनवीर आलम ने प्रशासन का सहयोग करते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के प्रयास किए।




