बाल श्रमिक मुक्त कराने को लेकर श्रम विभाग की कार्रवाई तेज, सोहसराय से दो बच्चों को किया गया विमुक्त

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष धावा दल द्वारा बिहारशरीफ प्रखंड के सोहसराय क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर बाल श्रमिकों को कार्य करते पाया गया।

जांच के क्रम में सोहसराय एवं मोगलकुआं इलाके में दो प्रतिष्ठानों से दो नाबालिग बच्चों को श्रम से विमुक्त कराया गया। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति, बिहारशरीफ, नालंदा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की गई।

श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, और बाल श्रम पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन प्रतिष्ठानों में बाल श्रमिक पाए गए हैं, उनके नियोजकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिंद से अजीत कुमार, आईडिया संस्था के जिला समन्वयक उज्ज्वल कुमार, प्रयास संस्था से शैलेन्द्र प्रसाद, और सोहसराय थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।

साथ ही धावा दल ने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी बच्चों से काम करवाते हुए देखा जाए तो तत्काल श्रम विभाग को सूचित करें, ताकि उन्हें उनके शैक्षणिक और सुरक्षित बचपन की ओर लौटाया जा सके।

Leave a Comment