जगदीशपुर तियारी पंचायत की नई सरपंच बनीं कुमकुम देवी, 6 वोटों से रेखा देवी को दी मात

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।जगदीशपुर तियारी पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में कुमकुम देवी ने कड़े मुकाबले में रेखा देवी को महज 6 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कुल मतगणना के अनुसार, कुमकुम देवी को 1545 वोट मिले, जबकि रेखा देवी को 1539 वोट प्राप्त हुए। वहीं, तीसरे स्थान पर रही संगीता देवी को 656 वोट मिले।

मतगणना के दौरान शुरुआत से ही मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कभी रेखा देवी आगे थीं तो कभी कुमकुम देवी बढ़त लेती दिखीं। अंततः आखिरी राउंड में कुमकुम देवी ने मामूली अंतर से जीत हासिल की। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) जियाउल हक ने विजेता प्रत्याशी कुमकुम देवी को प्रमाण पत्र सौंपा और उन्हें ग्राम कचहरी में बेहतर कार्य करने की अपील के साथ शुभकामनाएं दीं।

जीत के बाद कुमकुम देवी ने कहा, “यह जीत पंचायत की जनता के भरोसे और आशीर्वाद की जीत है। मैं वादा करती हूँ कि जनता की सेवा को ही अपना धर्म समझकर काम करूंगी। पंचायत की जनता हमारे लिए भगवान समान है और मैं उनके हर सुख-दुख में सहभागी बनूंगी।”

कुमकुम देवी की इस रोमांचक जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाइयाँ बांटी और पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया। ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उन्हें स्वागत किया।

इस अवसर पर जगदीशपुर तियारी गाँव के समाजसेवी शंकर कुमार ने भी उन्हें सरपंच पद पर जीत के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में ग्राम कचहरी का कार्य निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से होगा।

इस उपचुनाव ने पंचायत में नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत कर दी है, जिससे लोगों को विकास और न्याय की नई उम्मीदें जगी हैं।

Leave a Comment