अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर। दिल्ली में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के फेंसिंग मुकाबलों में महिला एवं पुरुष वर्ग में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। महिला एपे व्यक्तिगत स्पर्धा में एनसीओई औरंगाबाद की गुंजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष सैबर व्यक्तिगत स्पर्धा में तमिलनाडु के आर्लिन ए.वी ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
महिला एपे व्यक्तिगत फाइनल में गुंजन ने हरियाणा की पलक को एकतरफा मुकाबले में 15-5 से हराया। सेमीफाइनल में गुंजन ने दीपांशी (हरियाणा) को 15-12 से और पलक ने अदीबा हुरैन (तेलंगाना) को 15-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
गुंजन की आक्रामक रणनीति के सामने पलक का डिफेंस कमजोर पड़ गया और गुंजन ने निर्णायक जीत हासिल की। कांस्य पदक दीपांशी (हरियाणा) और अदीबा हुरैन (तेलंगाना) को मिला।
गुंजन वर्तमान में औरंगाबाद स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच, प्रशिक्षण शिविरों और परिवार को दिया।
उनके कोच शंकर ने कहा, “गुंजन का समर्पण और सीखने की ललक ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। हम उसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देखते हैं।”
पुरुष सैबर व्यक्तिगत स्पर्धा में तमिलनाडु के आर्लिन ए.वी ने फाइनल में कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) को हराकर लगातार दूसरी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। सेमीफाइनल में आर्लिन ने हरियाणा के उज्जवल को 15-11 से हराया, जबकि कुलराज ने लिवजोत (हरियाणा) को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
इस स्पर्धा में कांस्य पदक लिवजोत और उज्जवल (दोनों हरियाणा) के नाम रहा।
आर्लिन के पिता अरुल पूरे मुकाबले में उनका उत्साह बढ़ाते रहे। उन्होंने कहा, “अपने बेटे की लगातार दूसरी स्वर्ण पदक जीत देखना गर्व का क्षण है। उसकी मेहनत रंग लाई है।”
आर्लिन वर्तमान में पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (ASI) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता और कोचों को दिया।




