खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: वेटलिफ्टिंग में बिहार और जम्मू-कश्मीर को पहला पदक, पांच दिनों में बने 10 राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Written by Sanjay Kumar

Published on:

सुभाष रजक
राजगीर(अपना नालंदा)।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के वेटलिफ्टिंग मुकाबलों के अंतिम दिन बुधवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिले, जब मेजबान बिहार और जम्मू-कश्मीर ने पहली बार इस खेल में पदक जीतने में सफलता पाई। बालक +102 किग्रा वर्ग में हरियाणा के सनी भाटी ने स्वर्ण, जम्मू-कश्मीर के सात्विक लूथरा ने रजत और बिहार के उज्ज्वल सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।

इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने, जो पिछले संस्करण से दो अधिक हैं। हालांकि अंतिम दिन कोई रिकॉर्ड नहीं टूटा, लेकिन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रेरणादायक रहा।

Khelo India Youth Games 2025: Bihar and Jammu and Kashmir get first medal in weightlifting, 10 national records made in five days

बालक +102 किग्रा वर्ग:

हरियाणा के सनी भाटी ने कुल 268 किग्रा (स्नैच व क्लीन एंड जर्क मिलाकर) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
सात्विक लूथरा ने कुल 266 किग्रा उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। कलाई की पुरानी चोट से जूझते हुए सात्विक ने शानदार संघर्ष किया और यह पदक जीता।
बिहार के उज्ज्वल सिंह ने 241 किग्रा उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। उज्ज्वल की यह उपलब्धि राज्य के लिए वेटलिफ्टिंग में पहला पदक है।

जहानाबाद जिले के निवासी उज्ज्वल साई के खेलो इंडिया केंद्र से ट्रेनिंग लेते हैं। उन्होंने कहा, “शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन भाई की सलाह ने आत्मविश्वास बढ़ाया। यह मेरा पहला खेलो इंडिया पदक है और मैं बहुत खुश हूं।”

बालिका +81 किग्रा वर्ग:

केरल की अमृथा पी. सुनी ने कुल 181 किग्रा (स्नैच 79, क्लीन एंड जर्क 102 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
आंध्र प्रदेश की कर्णाटि नागा रामालक्ष्मी ने 176 किग्रा के साथ रजत और पंजाब की गगनदीप कौर ने 167 किग्रा के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।

अमृथा ने अपने पिता से प्रेरणा लेकर भारोत्तोलन शुरू किया और वर्तमान में एनसीओई, लखनऊ में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने कहा, “मंच पर रहते हुए मेरा ध्यान सिर्फ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होता है। मेरा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना है।”

प्रतियोगिता के मुख्य बिंदु:

  • 5 दिन में 10 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बने
  • बिहार और जम्मू-कश्मीर को पहली बार वेटलिफ्टिंग में पदक
  • खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों में दिखाया साहस और समर्पण
  • खेलों का छठा संस्करण तमिलनाडु में आयोजित किया गया

परिणाम सारांश:

बालिका +81 किग्रा वर्ग:

  • स्वर्ण – अमृथा पी. सुनी (केरल) – 181 किग्रा
  • रजत – कर्णाटि नागा रामालक्ष्मी (आंध्र प्रदेश) – 176 किग्रा
  • कांस्य – गगनदीप कौर (पंजाब) – 167 किग्रा

बालक +102 किग्रा वर्ग:

  • स्वर्ण – सनी भाटी (हरियाणा) – 268 किग्रा
  • रजत – सात्विक लूथरा (जम्मू-कश्मीर) – 266 किग्रा
  • कांस्य – उज्ज्वल सिंह (बिहार) – 241 किग्रा

Leave a Comment