बिहारशरीफ में खरीफ महाभियान 2025 का शुभारंभ, किसानों को तकनीक से जोड़ने पर जोर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। गुरुवार को कर्पूरी भवन सभागार में शारदीय (खरीफ) महाभियान 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता मंजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने किसानों को नवीनतम तकनीकों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के बेहतर उपयोग से किसान अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कृषि पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को “बिहार कृषि ऐप”, “बिहान ऐप”, “फार्मर रजिस्ट्री”, “एग्री मार्केट नेट” जैसी सुविधाओं से अवगत कराएं और उन्हें इनसे जोड़ने का कार्य सुनिश्चित करें।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कार्यक्रम में जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में धान की खेती के लिए 1,40,000 हेक्टेयर भूमि के आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को शंकर प्रभेद धान खरीदने पर अनुदान मिलेगा, जिससे वे अपनी इच्छानुसार उन्नत किस्म का चयन कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, इस वर्ष बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न के बीजों पर मिलने वाला अनुदान 50% से बढ़ाकर 75% कर दिया गया है। शंकर मक्का की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए ₹150 प्रति किलो की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 37 बीएओ, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मी और किसान सलाहकारों को सम्मानित किया गया।

शारदीय महाभियान के तहत जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक एलईडी प्रचार रथ, प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं किसान जन चौपालों का आयोजन किया जाएगा, जिससे किसानों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जा सके।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी शारदा शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, नाबार्ड के डीडीएम, एलडीएम, जिला पशुपालन एवं मत्स्य पदाधिकारी, उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिक, अनुमंडल एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment