अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-30 अंतर्गत खंदकपर मोहल्ले में प्रस्तावित उच्च प्रवाही नलकूप का निर्माण कार्य तीन वर्षों से लंबित है, जिससे इलाके के लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति से परेशान दर्जनों स्थानीय निवासी सोमवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त दीपक मिश्रा से मिलकर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की।
स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, विक्की कुमार, ओम प्रकाश साब, शशि भूषण साब, स्वतंत्र कुमार, ओमंतर साब, पशुपति वर्मा, राजकुमार साब एवं कृष्णा साब ने बताया कि वार्ड-30 में पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। इलाके में आज तक एक भी सरकारी नलकूप नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों को रोजाना पानी की व्यवस्था के लिए आसपास के वार्डों पर निर्भर रहना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि हाजीपुर मकदूमपुर मौजा की गैरमजरूआ परती कदीम जमीन पर नलकूप निर्माण के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। 1 सितंबर 2023 को स्थल निरीक्षण भी हो चुका है। स्थल पर स्थित मध्य विद्यालय खंदकपर के पास खाली भूमि पर नलकूप लगाने की सिफारिश की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
पार्षद प्रतिनिधि राकेश कुमार गुप्ता ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि अन्य वार्डों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि खंदकपर की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वहीं, इस मामले में नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर कार्य शुरू कराया जाएगा।