अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। देशभर के नवोदित पत्रकारों के लिए आयोजित अल्पकालीन ऑनलाइन पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम में पत्रकारिता से जुड़े व्यावहारिक अनुभवों और कानूनी पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) के तत्वावधान में अनुभवी पत्रकारों, अधिवक्ताओं और स्तंभकारों ने अपने विचार साझा किए।
प्रशिक्षण के दौरान पटना (बिहार) के वरिष्ठ पत्रकार राकेश धारी सिंह ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बीते कई वर्षों से पत्रकारों के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है, जिसमें हर दिन कुछ नया जानने और समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने हिंदुस्तान सहित कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपने अनुभवों और कार्यशैली का उल्लेख करते हुए पत्रकारिता की बारीकियों पर प्रकाश डाला।
वहीं उत्तर प्रदेश के बनारस से प्रशिक्षक चंद्रभूषण मिश्र कौशिक ने नारद की परिकल्पना और उनके सिद्धांतों को वर्तमान पत्रकारिता के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि नारद पत्रकारिता के आदर्श स्वरूप थे, जिनकी विचारधारा आज भी मार्गदर्शक हो सकती है।
पटना के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्तंभकार शिवानंद गिरि ने पत्रकारों के लिए आवश्यक कानूनी जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि पत्रकारिता करते समय बाल अपराध, महिला उत्पीड़न, दंगा आदि जैसे संवेदनशील विषयों पर रिपोर्टिंग करते वक्त विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में किसी की निजता का उल्लंघन न हो, इसका ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों के कानूनी सवालों के सहज और सरल उत्तर दिए।
कार्यक्रम की मॉडरेटर सुप्रिया सिंह ने प्रशिक्षण सत्र को प्रभावशाली ढंग से संचालित किया और प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण बिंदु नोट कराए। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष गीता कौर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि सच्ची और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण आवश्यक है।
इस प्रशिक्षण सत्र में नालंदा से वरिष्ठ पत्रकार जियाउद्दीन ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का समापन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता कुमुद रंजन सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और शुभकामनाओं के साथ हुआ। उन्होंने पत्रकारिता में आमदनी के स्रोतों पर भी चर्चा की और इसे समाजसेवा का माध्यम बताया।
इस अवसर पर देशभर से कई नवोदित पत्रकारों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से धनंजय कुमार, अंजनी आनंद (नवादा, बिहार), प्रशांत लक्ष्मणै (नागपुर, महाराष्ट्र), अखिलेश कुमार, विशाल कुमार (वैशाली, बिहार), मुन्ना पासवान (नालंदा), हरिप्रकाश परमार (उदयपुर, राजस्थान), मुक्ता मेहता (अहमदाबाद, गुजरात), ओम प्रकाश विश्वकर्मा (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश), आकिब अली (दमोह, मध्यप्रदेश) सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।




