हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के सक्रिय होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीते एक माह के भीतर हरनौत थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। चोर दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं।
ताजा मामला सोमवार को जीडीएम कॉलेज, हरनौत से सामने आया है। कॉलेज के प्रधान लिपिक सह पत्रकार गौरी शंकर प्रसाद की हीरो होंडा पैशन प्रो (नं. बीआर 01 बीजे 4894) बाइक कॉलेज परिसर से चोरी कर ली गई।
श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कॉलेज परिसर में बाइक खड़ी कर कार्यालय के अंदर काम करने चले गए थे। वापस लौटने पर बाइक स्थल से गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने अज्ञात चोर के विरुद्ध हरनौत थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।
बढ़ता जा रहा चोरों का मनोबल
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब किसी भी स्थान और समय को नहीं देख रहे हैं। कोई बाजार में आवश्यक काम से आए या कार्यालय में कार्यरत हो, सभी उनकी निगाह में हैं। कुछ घटनाओं में तो पीड़ित अपने परिजन के अंतिम संस्कार से संबंधित खरीदारी करने आए थे और बाइक चोरी हो गई।
पुलिस ने कहा – जांच जारी है
इस संबंध में एसडीपीओ-टू संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पुलिस टीम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।