हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) राजीव कुमार रंजन ने पीआरएस सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की। यह बैठक मनरेगा पीओ के कक्ष में आयोजित हुई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान एक स्थानीय अखबार के संवाददाता, पूर्व की तरह, समाचार कवरेज के लिए पहुंचे। लेकिन मनरेगा पीओ ने कथित तौर पर दबंगई दिखाते हुए उन्हें कवरेज से रोक दिया। बताया जाता है कि पीओ ने संवाददाता से सवाल किया—“फोटो क्यों ले रहे हैं? किसने बुलाया है? बाहर जाइए।” उन्होंने फोटो डिलीट करने का भी निर्देश दिया और कहा कि “मनरेगा से संबंधित कोई समाचार अखबार में नहीं जाना चाहिए।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैठक में मौजूद लोग शांतिपूर्वक पीओ का वक्तव्य सुनते रहे। वहीं एक पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) ने फोन पर बताया कि बैठक में प्रत्येक पंचायत में करीब 2,400 पेड़ लगाने, जियो-फेंसिंग, एनएमएस, मजदूरों की उपस्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
मौके पर पीआरएस ममता समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
हरनौत में मनरेगा पीओ की बैठक के दौरान पत्रकार को न्यूज़ कवर करने से रोका
Written by Sanjay Kumar
Published on:





