नेहुसा पंचायत में जदयू की बूथ स्तरीय बैठक, 2025 चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।जदयू द्वारा मंगलवार को हरनौत प्रखंड अंतर्गत नेहुसा पंचायत के सामुदायिक भवन, तीरा में पंचायत व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार ने की। इस अवसर पर हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह, विधानसभा प्रभारी गणेश कानू, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत कई पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नेहुसा, तीरा, दैली, उखड़ा, बिरमपुर, महेशपुर, गोखुलपुर, शेरपुर, नेहुसा बिगहा, मिल्कीपर जैसे गांवों में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जदयू सरकार ने विकास को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।

वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोग नीतीश कुमार के विकास कार्यों और जदयू की नीतियों में गहरी आस्था रखते हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में ये कार्यकर्ता मजबूती से पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाया जाए।

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, प्रवक्ता रौशन कुमार, प्रखंड प्रभारी रंजीत कुमार, रविंद्र यादव, मोती मुखिया, हरिनारायण मुखिया, रविकांत, कामेश्वर सहित लगभग 65 पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क अभियान को गति देने पर चर्चा हुई।

Leave a Comment