विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)।प्रखंड जदयू कार्यालय नूरसराय में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार उर्फ सोनी लाल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर मलावां गांव में हुई घटना पर चर्चा की गई।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने इस घटना को विपक्ष की सोची-समझी राजनीतिक साजिश बताया। प्रखंड अध्यक्ष सोनी लाल ने कहा कि “मंत्री श्रवण कुमार पिछले 30 वर्षों से नालंदा की जनता के बीच लोकप्रिय रहे हैं और लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं। उन्होंने हमेशा जनता के बीच आत्मीयता से रहकर काम किया है और जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे जनप्रिय नेता पर आरोप लगाना विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का हिस्सा है।”
जदयू जिला महासचिव डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि “यह घटना मंत्री श्रवण कुमार को बदनाम करने की असफल कोशिश थी। वे पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने और उनकी पीड़ा सुनने गए थे। लेकिन राजनीतिक उद्देश्य से इस घटना का दुष्प्रचार किया गया।”
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने इस घटना की घोर निंदा की और मंत्री के समर्थन में खड़े रहने का संकल्प लिया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार, सिकंदर चौहान, मिथिलेश पासवान, शैलेन्द्र चौहान, दीपू सिंह, कामेश्वर सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।