अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के पोआरी पंचायत स्थित पोआरी गांव में रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) की पंचायत एवं बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष राजीव रंजन ने की। इस मौके पर हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया। विधायक हरिनारायण सिंह ने कहा कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन्मभूमि और कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कानून व्यवस्था, नल-जल, गली-नली और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मजबूत हुई हैं।
विधायक ने कहा, “आप सबों के आशीर्वाद से हरिनारायण बाबू ने नौ बार विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। शिक्षा मंत्री रहते हुए भी उन्होंने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। जो भी स्थानीय समस्याएं आती हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है।
बैठक में पोआरी पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार, जदयू कार्यकर्ता गंगा विष्णु, उदय शंकर शर्मा उर्फ कविजी, चंद्र देव, रौशन, रविशंकर सहित पंचायत के सातों बूथों से लगभग 40 कार्यकर्ता उपस्थित थे।




